Samastipur News:मुस्तफापुर देसुआ चौर में लगी आग, लाखों का नुकसान

थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर पंचायत के वार्ड 8 स्थित पंचायत सरकार भवन के पीछे देसुआ चौर में शुक्रवार शाम करीब 8 बजे शरारती तत्वों ने रामबिलास चौधरी के खरहोरी में आग लगा दिया.

By Ankur kumar | June 7, 2025 7:01 PM
feature

Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर पंचायत के वार्ड 8 स्थित पंचायत सरकार भवन के पीछे देसुआ चौर में शुक्रवार शाम करीब 8 बजे शरारती तत्वों ने रामबिलास चौधरी के खरहोरी में आग लगा दिया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे आसपास के ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों के शोर मचाने पर स्थानीय निवासी रामनरेश झा ने तत्काल इसकी सूचना विभूतिपुर थाने को दी. सूचना मिलते ही अग्नि चालक मुकेश कुमार राउत अग्निकर्मियों के साथ एक छोटी दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. जहां भयावह स्थिति देखकर रोसड़ा अग्निशमन टीम को दी गई. जानकारी पर रोसड़ा से बड़ी दमकल गाड़ी और छोटी दमकल गाड़ी पहुंची. लेकिन विभूतिपुर और रोसड़ा के दोनों छोटी दमकल टीम द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया. करीब तीन बीघा में लगे खरहोरी जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटनास्थल पर मौजूद रामनरेश झा ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आग लगने की सूचना देने के लिए विभूतिपुर के अंचलाधिकारी के नंबरों पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. अंचलाधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाया गया है. कर्मचारियों को भेज कर नुकसान का आकलन कराया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version