Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर पंचायत के वार्ड 8 स्थित पंचायत सरकार भवन के पीछे देसुआ चौर में शुक्रवार शाम करीब 8 बजे शरारती तत्वों ने रामबिलास चौधरी के खरहोरी में आग लगा दिया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे आसपास के ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों के शोर मचाने पर स्थानीय निवासी रामनरेश झा ने तत्काल इसकी सूचना विभूतिपुर थाने को दी. सूचना मिलते ही अग्नि चालक मुकेश कुमार राउत अग्निकर्मियों के साथ एक छोटी दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. जहां भयावह स्थिति देखकर रोसड़ा अग्निशमन टीम को दी गई. जानकारी पर रोसड़ा से बड़ी दमकल गाड़ी और छोटी दमकल गाड़ी पहुंची. लेकिन विभूतिपुर और रोसड़ा के दोनों छोटी दमकल टीम द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया. करीब तीन बीघा में लगे खरहोरी जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. घटनास्थल पर मौजूद रामनरेश झा ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आग लगने की सूचना देने के लिए विभूतिपुर के अंचलाधिकारी के नंबरों पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. अंचलाधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाया गया है. कर्मचारियों को भेज कर नुकसान का आकलन कराया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें