Crime news from Samastipur:बंगाल जेल में बंद अपराधी के इशारे पर हो रही थी रंगदारी वसूली व फायरिंग
थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में अपराधियों द्वारा हो रहे फायरिंग एवं रंगदारी मांगने के मामले में एक्शन में दिख रही रोसड़ा पुलिस ने बटहा एवं खैरा दरगाह गांव से दो युवक को गिरफ्तार किया है.
By PREM KUMAR | April 5, 2025 10:21 PM
Crime news from Samastipur:
रोसड़ा : थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में अपराधियों द्वारा हो रहे फायरिंग एवं रंगदारी मांगने के मामले में एक्शन में दिख रही रोसड़ा पुलिस ने बटहा एवं खैरा दरगाह गांव से दो युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त बटहा गांव के प्रेम सागर महतो के पुत्र पवन कुमार एवं खैरा दरगाह गांव के राम नरेश महतो के पुत्र निर्दोष कुमार बताये गये हैं. गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 351(2)/109/61(2)/3(5) के तहत दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में पुलिस ने बटहा गांव के पंसस पति सुरेश प्रसाद सिंह के आवेदन पर कांड संख्या 93/2025 दर्ज किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार लाइनर की भूमिका निभाता था. इसके आधार पर निर्दोष कुमार रंगदारी के रकम का मोलभाव कर मैनेज करता था. साथ ही दहशत फैलाने के लिए गांव में फायरिंग भी किया करता था. मैनेज हो जाने के बाद वसूली गई रंगदारी की रकम को बंगाल जेल में बंद गोविंदपुर गांव के मनीष कुमार उर्फ मनिया को पहुंचाया करता था. सूत्र बताते हैं कि गांव के एक व्यक्ति से मनिया ने बंगाल जेल से फोन कर 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. जिसमें निर्दोष कुमार ने मोलभाव करके डेढ़ लाख में फाइनल किया था. इसमें 50 हजार रुपए उसे मिल गये थे. शेष एक लाख रुपए 5 अप्रैल को देने की तिथि तय की गई थी.
पुलिस ने मामले के लाइनर व मैनेजकर्ता को किया गिरफ्तार
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन की शिथिलता को लेकर महापंचायत भी की थी. दर्ज एफआईआर में पंसस पति सुरेश प्रसाद सिंह ने गत 28 मार्च को 6:30 बजे की घटना बताते हुए कहा है कि पुलिस प्रशासन ने बटहा गांव के ठाकुरबाड़ी में छापेमारी किया. जिसमें संदिग्ध अवस्था में दो बाइक जब्त किया गया. उसके ठीक 1 घंटा बाद उनके मोबाइल पर हावड़ा जेल से मनीष कुमार उर्फ मनिया ने यह कहकर फोन पर धमकी दी कि उसके भाई एवं साथी का बाइक थाने को बुलाकर पकड़वा दिया है. 1 घंटे के अंदर बाइक छुड़वाने नहीं तो जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. अन्यथा की स्थिति में दोनों मोटरसाइकिल अपने स्तर से वापस करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा है कि उसके एक घंटे के अंदर पंसस पति के घर पर गोली चलाने की धमकी दी गयी.
तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग करते हुए चला गया
इस धमकी के ठीक 1 घंटे बाद दो बाइक पर सवार तीन चार अपराधी ने अपने हाथ में हथियार लिए उनके दरवाजे होते हुए तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग करते हुए चला गया. जिसे समाज के लोग पहचानते हैं. उसमें बटहा गांव के संतोष महतो के पुत्र विकास कुमार, रामचंद्र महतो के पुत्र राकेश कुमार उर्फ भुल्ला, जोगिंदर महतो के पुत्र अजय कुमार महतो एवं बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीरनगर निवासी जयप्रकाश महतो के पुत्र ब्रजेश कुमार को आरोपित किया है. साथ ही कहा कि आरोपितों ने किसी तरह की गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी. गांव में कई लोगों पर गोली चलाया गया. जिससे ग्रामीण डरे सहमे हैं. इस संबंध में पूनि सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .