Samastipur news:समस्तीपुर : समस्तीपुर होते हुए बिहार की पहली नमो भारत रैपिड रेल चलेगी. यह नमो भारत रैपिड रेल के रैक वाली पहली इंटरसिटी ट्रेन होगी, जो बिहार में चलाई जायेगी. अभी यूपी के मेरठ से दिल्ली के बीच नमो भारत ट्रेन चलायी जा रही है. पिछले साल गुजरात के अहमदाबाद से भुज के बीच भी ऐसी एक ट्रेन चलायी गई थी. यह भारतीय रेलवे की एक आधुनिक, स्वदेशी और सेमी हाईस्पीड ट्रेन है. इसे कम दूरी 100-350 किमी वाले इंटरसिटी और उपनगरीय रूट के लिए डिजाइन किया गया है. मेट्रो जैसी सुविधाओं के साथ तेज और आरामदायक सफर प्रदान करती है. नमो भारत रैपिड रेल के नाम से भी जाना जाता है. इस ट्रेन में 12 से 16 एसी कोच होते हैं, जिनमें एक हजार से ज्यादा यात्रियों के बैठने की क्षमता है. इसकी अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. पटना से जयनगर के बीच अभी अन्य ट्रेनों में 6-7 घंटे का समय लगता है. नमो भारत ट्रेन में यह घटकर साढ़े 4 से 5 घंटे के बीच ही रह जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें