Samastipur News:विभूतिपुर : पशु चिकित्सा उत्पादों के क्षेत्र में नवाचार एवं सतत उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रखण्ड क्षेत्र के पटपारा दक्षिणी वार्ड 6 निवासी विवेक कुमार को बिहार एक्यूप्रेशर संस्थान एवं भारत सरकार के पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव द्वारा विशेष सम्मान से नवाजा गया. यह पुरस्कार उन्हें हाल ही में एक सम्मान समारोह के दौरान प्रदान किया गया. जिसमें अनेक गणमान्य अतिथि एवं क्षेत्रीय चिकित्सक उपस्थित थे. विवेक ने पशुओं की प्राकृतिक चिकित्सा एवं देखभाल में जो योगदान दिया है. वह न केवल चिकित्सा जगत के लिए प्रेरणादायक है. बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि, “ऐसे समर्पित व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणा हैं और हमें गर्व है कि बिहार में ऐसे नवाचारी कार्य हो रहे हैं। ” भरपुरा पंचायत के उप मुखिया राजबली यादव , इंजीनियर कृष्ण , अर्जुन कुमार आदि ने बधाई दी है.
संबंधित खबर
और खबरें