Samastipur News:पशु चिकित्सक विवेक को पूर्व मंत्री ने किया सम्मानित

प्रखण्ड क्षेत्र के पटपारा दक्षिणी वार्ड 6 निवासी विवेक कुमार को बिहार एक्यूप्रेशर संस्थान एवं भारत सरकार के पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव द्वारा विशेष सम्मान से नवाजा गया.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | May 27, 2025 6:28 PM
feature

Samastipur News:विभूतिपुर : पशु चिकित्सा उत्पादों के क्षेत्र में नवाचार एवं सतत उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रखण्ड क्षेत्र के पटपारा दक्षिणी वार्ड 6 निवासी विवेक कुमार को बिहार एक्यूप्रेशर संस्थान एवं भारत सरकार के पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव द्वारा विशेष सम्मान से नवाजा गया. यह पुरस्कार उन्हें हाल ही में एक सम्मान समारोह के दौरान प्रदान किया गया. जिसमें अनेक गणमान्य अतिथि एवं क्षेत्रीय चिकित्सक उपस्थित थे. विवेक ने पशुओं की प्राकृतिक चिकित्सा एवं देखभाल में जो योगदान दिया है. वह न केवल चिकित्सा जगत के लिए प्रेरणादायक है. बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस अवसर पर पूर्व मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि, “ऐसे समर्पित व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणा हैं और हमें गर्व है कि बिहार में ऐसे नवाचारी कार्य हो रहे हैं। ” भरपुरा पंचायत के उप मुखिया राजबली यादव , इंजीनियर कृष्ण , अर्जुन कुमार आदि ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version