Samastipur News:बलिदान दिवस के रूप में मनी पूर्व पीएम की पुण्यतिथि

प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 34 वीं पुण्यतिथि पर याद किया.

By ABHAY KUMAR | May 21, 2025 6:35 PM
feature

Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 34 वीं पुण्यतिथि पर याद किया. उनकी पुण्यतिथि को कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिवस के रूप मनाया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेशचंद्र कुमार ने की. वक्ताओं ने कहा कि राजीव गांधी देश के प्रति समर्पित थे. उनकी आधुनिक विचारधारा के कारण कई वैज्ञानिक यंत्रों का विकास देश में संभव हुआ. कंप्यूटर से काम करने की कार्यप्रणाली देश में उनके कार्यकाल में ही शुरुआत की गई थी. गरीबों, दलितों और पिछड़ों को आगे बढ़ाने के लिए जो काम उन्होंने किया था. वह उस समय के लिए अद्वितीय प्रयास था. उनकी बलिदान को देशवासी कभी भूला नहीं सकेंगे. अपने कम उम्र में ही उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में सबसे अलग पहचान बना ली थी. उनकी सोच, उनकी देशभक्ति हम सबों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि देकर नमन किया. मौके पर ओबीसी सेल के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार कुशवाहा, रामनरेश राय, दिलदार हुसैन, चंदन कुमार, लूटन महतो, रामलाल दास, महेंद्र दास, चंदेश्वर सहनी, मो. इमरान, मो. शाहिद, राजेश मोची, मो. मिटठू, गुलशन कुमार, पप्पू पोद्दार, संजय पोद्दार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version