Samastipur News:अनुशासन, मेहनत व सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें : प्राचार्य

आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दीक्षारंभ सह छात्र प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

By ABHAY KUMAR | August 1, 2025 7:33 PM
an image

Samastipur News: समस्तीपुर : शहर के वीमेंस कॉलेज में नव नामांकित सीबीसीएस अन्तर्गत चार वर्षीय स्नातक कला एवं विज्ञान के छात्राओं सत्र 2025-29 के लिए प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता और आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में दीक्षारंभ सह छात्र प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. संगीत विभाग की छात्राओं ने डॉ पुष्कर कुमार झा के नेतृत्व में स्वागत गान प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी. नव नामांकित छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा ने कहा कि यह इंडक्शन प्रोग्राम आपके नये सफर की शुरुआत है. यहां न केवल शिक्षा मिलेगी, बल्कि आपके व्यक्तित्व और सोच का भी विकास होगा. अनुशासन, मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें. शिक्षक सदैव आपके मार्गदर्शक रहेंगे. शिक्षकों ने कहा वर्ग में नियमित रूप से उपास्थित रहें और शिक्षकों का आदर करें. अपने विषय के साथ-साथ अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भाग ले और व्यक्तित्व का विकास करे. छात्राओं की 75% उपस्थिति अनिवार्य है. इससे कम की उपस्थिति में अन्य सुविधाओं से वंचित कर दिया जायेगा. कार्यक्रम के संयोजक और आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डा विजय कुमार गुप्ता ने सभी छात्राओं का स्वागत करते हुए महाविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों एवं महाविद्यालय में उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी दी और कहा कि यदि आप लक्ष्य बनाकर मेहनत करेंगे तो सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होगी. प्रो सोनी सलोनी ने धन्यवाद देते हुए कहा कि अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें, स्नातक पास करने पर सरकार कन्या उत्थान योजनान्तर्गत पचास हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी देती है. छात्राओं को एनएसएस, एनसीसी, खेल और संस्कृति गतिविधियों से अवगत कराया गया. महाविद्यालय के प्रो अरुण कुमार कर्ण, प्रो सोनी सलोनी, डॉ सुमन कुमारी, डॉ सुरेश साह, डॉ नीतिका सिंह, डॉ मधुलिका मिश्रा, डॉ संगीता, डॉ रिंकी कुमारी, डॉ अनु कुमारी, डॉ नेहा जायसवाल, डॉ फरहत जबीन, डॉ मृत्युंजय ठाकुर, डॉ अपूर्वा मूले, डॉ कविता वर्मा, डॉ शालिनी कुमारी, डॉ पिंकी कुमारी, पूनम कुमारी, डॉ कस्तूरीका कानन, डॉ सोनम कुमारी, डॉ सोनी कुमारी, डॉ आभा कुमारी, डॉ माधवी झा, डॉ चंचल कुमारी, डॉ स्वाति कुमारी, डॉ स्मिता झा, डॉ स्वीटी दर्शन, डॉ श्री विद्या, डॉ नवेश कुमार डा राधा कुमारी ने अपना परिचय देते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया. प्रो सोनी सलोनी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version