Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के बरहेता वार्ड 8 में बुधवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर एक घर के बाहर की सीढी के नीचे रखे हुए सामान की तलाशी ली. इसमें देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया गया. गश्ती के दौरान थाने के एएसआई हरेंद्र तिवारी ने दल-बल के साथ पहुंच कर छापामारी करते हुए इसे बरामद किया. एएसआई हरेंद्र तिवारी के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें गांव के चार लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें