Crime news from Samastipur:समस्तीपुर : जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के भगवत चौक के समीप स्थानीय पुलिस ने मंगलवार रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अपराध की साजिश कर रहे चार शातिर बदमाशों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जांच क्रम में पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने 1 देसी पिस्टल, 1 कट्टा, 3 कारतूस, 1 बाइक, 70 मोबाइल बरामद किये. आरोपितों की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के नौवाचक निवासी मो. नसीर के पुत्र अरमान, वैशाली जिला के बलिगांव थाना क्षेत्र के अलीनगर लेवधन निवासी फूल मोहम्मद के पुत्र मो. चांद, मो. कलीम के पुत्र सनाउल्लाह और धनश्याम झा के पुत्र मृत्युंजय कुमार के रुप में हुई है. सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय में बुधवार को प्रेसवार्ता कर एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफाश किया. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित एक संगठित गिरोह के बदमाश हैं, जो क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. मंगलवार रात स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इलाके में भगवत चौक के समीप करीब आधा दर्जन बदमाश एकत्रित हैं और अपराध का षड्यंत्र बना रहा है. थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा उक्त स्थल पर घेराबंदी बनाकर छापेमारी की गयी. इस दौरान चार आरोपित घटनास्थल से पकड़े गये, जबकि, एक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला.
संबंधित खबर
और खबरें