Samastipur : मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के मरीचा पंचायत स्थित बुनियादी विद्यालय से एक बार फिर चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए चार पंखों की चोरी कर ली. बताया जाता है कि एक महीने पहले भी चोरों ने ताला तोड़ कर कई पंखे चुरा लिये थे. इसकी जानकारी पुलिस दी गई थी. इस बाबत प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि विद्यालय परिसर में कुछ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा अक्सर देखा जाता है. विद्यालय के कमरे के ताला तोड़ कर लोगों के द्वारा घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. पंखा की चोरी हो जाने से भीषण गर्मी में बच्चों एवं शिक्षकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हलई थाना पुलिस को इसकी जानकारी देकर छानबीन करने की बात कही गई है.
संबंधित खबर
और खबरें