Samastipur News:रोसड़ा के रहुआ में चार घर जले, महिला झुलसी

रोसड़ा के रहुआ वार्ड नंबर 8 बांध किनारे सोमवार को आग लगने से चार घर जलकर राख हो गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सभी घर स्वाहा हो गये.

By PREM KUMAR | March 31, 2025 10:25 PM
feature

रोसड़ा : रोसड़ा के रहुआ वार्ड नंबर 8 बांध किनारे सोमवार को आग लगने से चार घर जलकर राख हो गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सभी घर स्वाहा हो गये. घर में रखे खाद्य सामग्री, कपड़े, खेतों के लिए पड़े खाद, बर्तन एवं अन्य सामान भी आग की चपेट में आकर जल गये. गृहस्वामी संजीव सहनी एवं उनकी पत्नी खुशबू देवी ने घर में रखे सामान एवं मवेशी को बचाने की भरपूर कोशिश की. बावजूद तीन गाय एवं दो बकरी आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गये. गाय को बचाने के क्रम में खुशबू देवी भी आग के ताप से झुलस गई. जिसे गंभीर स्थिति में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अगलगी में खुशबू देवी, कलवा देवी, पूजा देवी एवं रामकाशी देवी के घर जले हैं. घटनास्थल पर पहुंचे मुखिया बैजनाथ शर्मा ने आग बुझाने में काफी मदद की. मुखिया ने तत्काल अपने स्तर से अग्नि पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया. आग पर काबू पाने के बाद फायर ब्रिगेड की वाहन भी घटनास्थल पहुंची. जहां दमकल कर्मियों ने बची आग को बुझाया. जानकारी के अनुसार मुखिया बैजनाथ शर्मा एवं ग्रामीणों ने बताया कि ईद पर्व के दौरान काफी संख्या में मुस्लिम युवक घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर दावत में भोजन करने बैठे ही थे. इसी क्रम में आग लगने की जानकारी इन लोगों को मिली. दावत छोड़कर सभी मुस्लिम युवक दौड़ कर घटनास्थल के निकट आये. आसपास पानी की व्यवस्था न देख घरों से निकले नाले के गंदे पानी एवं मिट्टी का ही उपयोग कर आग को बुझाने लगे. इधर, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने अगलगी से बचने के लिए मॉक ड्रिल कर ग्रामीणों के बीच जागरूकता फैलाया. फायर टीम में अग्निक पवन कुमार, प्रधान अग्निक दिनेश पासवान एवं अग्निक चालक रोहित कुमार ने भी प्रयासरत रहे. अंचल कर्मचारी बिट्टू कुमार ने घटनास्थल पहुंच अगलगी का जायजा लिया. आग बुझाने में मो पप्पू, मो. नाज बाबू, मो. फिरोज, मो. शमशाद, अशोक सहनी, प्रदीप साह, बाबूलाल सहनी, गौरव कुमार, विजय भगत आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version