Samastipur News:भारत की सांस्कृतिक पवित्रता की साक्षी है गंगा : विधायक

गंगा की महाआरती के माध्यम से न सिर्फ धार्मिक चेतना और मान्यता का सम्मान करना है बल्कि सामान्य लोगों में गंगा के प्रति आदर भाव जगाना भी है.

By PREM KUMAR | April 1, 2025 10:14 PM
feature

Samastipur News:

मोहनपुर : गंगा की महाआरती के माध्यम से न सिर्फ धार्मिक चेतना और मान्यता का सम्मान करना है बल्कि सामान्य लोगों में गंगा के प्रति आदर भाव जगाना भी है. इससे अनेक प्रकार के मुश्किलों को दूर किया जा सकता है. भारत की सांस्कृतिक विरासत की साक्षी है गंगा. यह बातें मंगलवार को गंगा के रसलपुर घाट पर नमामि गंगे के सौजन्य से गंगा महाआरती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही. अध्यक्षता वरीय उपसमाहर्ता स्नेहा कुमारी ने की. संचालन नमामि गंगे के डीपीओ नीरजेश कुमार ने किया. एसडीएम विकास पांडेय ने कहा कि भारत आदिकाल से संस्कृति में पवित्रता व मर्यादा की रक्षा का आग्रही रहा है. इसने संसार को न सिर्फ प्रेरणा दी है बल्कि आत्मीयता के माध्यम से व्यावहारिक ज्ञान का उदाहरण भी बना है. इस काम में गंगा मुख्य भूमिका निभाती आ रही है. यह इस देश की पवित्रता की साक्षी रही है.

– सैकड़ों दीपों से जगमगा उठा रसलपुर गंगा घाट

डीसीएलआर प्रियंका कुमारी ने कहा कि गंगा हमारी जीवन दायिनी है. इसकी स्वच्छता एवं निर्मलता को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है. गंगा स्वच्छता की मुहिम में नई पीढ़ी को भागीदार बनाने की जरूरत है. नमामि गंगे के जिला संयोजक धर्मवीर कुमार कुंवर ने कहा कि गंगा पुण्यसलिला व पापहारिणी है. इसे लोगों को नैतिक रूप से स्वीकार करना चाहिए.

केवल सरकारी अभियानों से गंगा प्रदूषण मुक्त नहीं हो सकती

बीडीओ निगम झा व सीओ भाग्यश्री ने कहा कि केवल सरकारी अभियानों से गंगा प्रदूषण मुक्त नहीं हो सकती. जब तक सरकारी अभियानों को आमजन का अभियान नहीं समझा जायेगा, तब तक गंगा साफ नहीं रह सकती. सरकारें संसाधन जुटा सकती हैं लेकिन गंगा की स्वच्छता का नैतिक उत्तरदायित्व आमजन की है. डीपीओ निरजेश कुमार ने गंगा की स्वच्छता अभियान के लिए सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. वहीं लोगों से जनसहभागिता के माध्यम से गंगा की अविरलता व स्वच्छता के लिए अपेक्षित सहयोग मांगा. कार्यक्रम के अंत में बनारस से आए पंडित राजमद पांडेय, शुभम त्रिवेदी व शिवम मिश्रा ने विधि विधान के साथ पूजन व गंगा की महाआरती की. इस दौरान सैकड़ों दीपों से जगमगा उठा रसलपुर गंगा घाट. इस दौरान पौधरोपण भी किया गया. इस मौके पर अरुण कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह गुल्लू, नंद किशोर कापर, राजकिशोर राय, मनोज कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, कुणाल सिंह, उमाकांत निषाद, पप्पू सिंह, कौशल कुमार, अमन कुमार सहित दर्जनों गंगा प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version