Samastipur : गंगा खतरे के निशान तक पहुंची, निचले इलाकों में फैलने लगा पानी

प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी में जलवृद्धि जारी है.

By Ankur kumar | July 17, 2025 7:22 PM
an image

मोहनपुर . प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी में जलवृद्धि जारी है. इससे निचले इलाकों में पानी फ़ैलने लगा है. गंगा अब खतरे के लाल निशान पर पहुंच चुकी है. सरारी कैंप पर तैनात सहायक अभियंता मनीष कुमार गुप्ता ने गुरुवार की शाम बताया कि गंगा नदी का जलस्तर 45.50 मीटर था जो कि खतरे के निशान चिन्हित है. जलस्तर की प्रवृत्ति स्थिर है. इससे महाराजी, सुल्तानपुर ढाब जैसे निचले इलाकों में पानी फैलने लगा है. इधर वाया नदी में जलवृद्धि से ढोंगहा चौर में पानी तेजी से पसरने लगा है. जिससे भदई की फसल की डूबने की आशंका बढ़ने लगी है. सहायक अभियंता ने बताया कि गंगा के सरारी घाट के पास जिओ बैग से तटबंध को दुरुस्त करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. तटबंध पूरी तरह से सुरक्षित है. गंगा के तटबंधों की लगातार चौकसी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version