Samastipur News:मोहिउद्दीननगर/मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली गंगा नदी में जलवृद्धि जारी है. प्रतिदिन करीब 20 सेंटीमीटर जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही है. जिससे गंगा रिहायशी इलाकों में दस्तक देने के लिए बेताब है. सरारी कैंप पर तैनात सहायक अभियंता मनीष कुमार गुप्ता ने सोमवार की सुबह बताया कि गंगा नदी का जलस्तर 46.65 मीटर था, जो कि खतरे के निशान से 1.15 मीटर अधिक है. जलस्तर की प्रवृत्ति बढ़ने की है. जिससे सुल्तानपुर, चापर, घटहाटोल, मटिऔर, हरदासपुर, नवघड़िया, सरसावा, राजपुर जौनापुर, दक्षिणी डुमरी, तेतारपुर, कुरसाहा, दुबहा, अदलपुर, राजाजान, नारायणपुर, बिनगामा जैसे निचले इलाकों में गंगा व वाया नदी का पानी एक बार फिर से फैल गया है. वहीं हरैल पंचायत के आनंदगोलवा से गोलापट्टी जाने वाली सड़क पर यातायात प्रभावित हो गया है. चापर स्थित डब्लूपीयू के अंदर पानी भर गया है. ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड 9,12, 13, 14 एवं 15 में गंगा का पानी तेजी से पसरने लगा है. हजारों एकड़ में लगी भदई की फसल बर्बाद हो गई है. किसानों का बताना है कि पशुओं के लिए हरे चारे की किल्लत उत्पन्न होने लगी है. किसान अब महंगे दामों पर पशुचारा खरीदने को मजबूर होंगे. मनियर हाई स्कूल व प्राथमिक विद्यालय चकला के परिसर में पानी फैलने से पठन-पाठन ठप हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें