Samastipur News:गौरव ने इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑफ मैथ्स में लहराया परचम

गौरव कुमार ने इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑफ मैथमेटिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार स्तर पर 71वां व पूर्वी जोन में 622वां रैंक हासिल किया है.

By Ankur kumar | July 21, 2025 6:01 PM
an image

Samastipur News:बिथान : बिथान रेलवे स्टेशन में कार्यरत प्वाइंटमैन राम उदगार चौपाल के पुत्र गौरव कुमार ने इंटरनेशनल ओलंपियाड ऑफ मैथमेटिक्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार स्तर पर 71वां व पूर्वी जोन में 622वां रैंक हासिल किया है. हसनपुर में अध्ययनरत गौरव की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. उसकी सफलता पर स्टेशन मास्टर मनोज कुमार चौधरी, आकाश कुमार, अमरजीत कुमार, शुभम कुमार, रामज्ञानी कुमार, सूरज जायसवाल, संतोष कुमार, सीईओ दिलीप कुमार ने उन्हें शुभकामना दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version