Terror of dogs in Samastipur:हसनपुर : थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में कुत्ता के काटने से दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बताया जाता है कि बच्ची शौच को लेकर घर से निकली थी. जहां आवारा कुत्तों ने हमला कर बच्ची को कई जगह शरीर पर जख्मी कर दिया. परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर लाया. जहां उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर किया गया. समस्तीपुर ले जाने के क्रम में हसनपुर बाजार में ही उसने दम तोड़ दिया. मृत बच्ची की पहचान थाना क्षेत्र के बड़गांव के स्व. हरेराम यादव की पुत्री अस्मिता के रूप में हुई है. बच्ची की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
संबंधित खबर
और खबरें