Terror of dogs in Samastipur:कुत्तों के काटने से जख्मी बच्ची की हुई मौत

मृत बच्ची की पहचान थाना क्षेत्र के बड़गांव के स्व. हरेराम यादव की पुत्री अस्मिता के रूप में हुई है. बच्ची की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

By PREM KUMAR | April 28, 2025 11:18 PM
an image

Terror of dogs in Samastipur:हसनपुर : थाना क्षेत्र के बड़गांव गांव में कुत्ता के काटने से दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. बताया जाता है कि बच्ची शौच को लेकर घर से निकली थी. जहां आवारा कुत्तों ने हमला कर बच्ची को कई जगह शरीर पर जख्मी कर दिया. परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर लाया. जहां उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर किया गया. समस्तीपुर ले जाने के क्रम में हसनपुर बाजार में ही उसने दम तोड़ दिया. मृत बच्ची की पहचान थाना क्षेत्र के बड़गांव के स्व. हरेराम यादव की पुत्री अस्मिता के रूप में हुई है. बच्ची की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

सेवानिवृत्त शिक्षिका के निधन पर जताया शोक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version