Triangle love in Samastipur:विभूतिपुर. एक फूल दो माली….. वाली बात विभूतिपुर के एक गांव में साक्षात दिख गयी. एक प्रेमिका का प्यार पाने के लिए दो प्रेमी मशक्कत करते दिखे. प्रेमिका का प्यार पाने के लिए प्रेमियों ने आपस में जमकर एक- दूसरे पर प्रहार किये. जिसमें एक गंभीर रूप जख्मी हो गया. अस्पताल में भर्ती है. मजनुओं के झंझट को देखने के लिए यहां तमाशा लगा रहा. राहगीर मजनुओं के विवाद को शांत करने की कोशिश करते रहे, लेकिन, दोनों को साबित करना था कि सच्चा प्रेमी आखिर कौन है? इसी बात के लिए दोनों प्रेमी एक दूसरे के दुश्मन बने हुए थे. यह बात दीगर है कि प्रेमिका व दोनों प्रेमी एक ही गांव के रहनेवाले हैं. प्रेम त्रिकोणात्मक दिख रहा है. अब आखिर प्रेमिका किसकी होती है, यह देखना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें