विभूतिपुर . प्रखंड संसाधन केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय मशाल प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता में अपग्रेड गर्ल्स मिडिल स्कूल नरहन के छात्राओं ने तीन तीन स्पर्धा में सफल होकर प्रतियोगिता परिणाम पर दबदवा बनाये रखा. लेखपाल योगेश कुमार ने बताया कि क्रिकेट बॉल थ्रो अंदर 14 बालक वर्ग में उमवि भरपुरा पटपारा के रविप्रकाश प्रथम, उमवि बेलसंडी डीह के प्रशांत कुमार द्वितीय एवं मवि सिंघियाघाट के प्रभाकर कुमार तृतीय घोषित किये गये. अंडर 14 बालिका संवर्ग में गर्ल्स हाई स्कूल नरहन की लक्ष्मी कुमारी प्रथम, उमवि बेलसंडीडीह के अंजली कुमारी द्वितीय व उमवि मिश्रौलिया की श्वाती कुमारी तृतीय घोषित की गयी. अंडर 16 बालक वर्ग में उमवि केराई के अंकित कुमार प्रथम, उमवि कल्याणपुर के सुजीत कुमार द्वितीय व उमवि बेलसंडी डीह के सावन कुमार तृतीय व अंडर 16 बालिका संवर्ग में उमवि मिश्रौलिया की प्रीति कुमारी प्रथम रही. लंबी कूद में अंडर 14 बालक संवर्ग में मवि पतैलिया के सुमित कुमार प्रथम, उकमवि नरहन के प्रियांशु कुमार द्वितीय, मवि आलमपुर कोदरिया के छोटू कुमार तृतीय स्थान पर रहे. बालिका संवर्ग में उमवि मंदा के अंशु कुमारी प्रथम, उकमवि नरहन की सोनाक्षी कुमारी द्वितीय एवं उमवि शाहपुर परोहि के नंदनी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. अंडर 16 बालक संवर्ग में उमावि पतैलिया के रितिक कुमार प्रथम,उमावि भरपुरा पटपारा के आयुष कुमार द्वितीय व उमावि सुरौली के नीतीश कुमार तृतीय स्थान, बालिका संगर्व में हाईस्कूल सिरसी के सोनाली कुमारी प्रथम, उमावि पतैलिया के खुशी कुमारी द्वितीय, उमावि बेलसंडीतारा के प्रीति कुमारी तृतीय स्थान पर रही. 60 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में बालक संवर्ग में उकमवि नरहन के सुमन कुमार प्रथम, उमावि चकहबीब के अभिषेक कुमार द्वितीय, मवि सिंघियाघाट के किशन कुमार तृतीय व बालिका संवर्ग में गर्ल्स हाई स्कूल नरहन की दिव्या कुमारी प्रथम, उमवि कोदरिया की ऋचा कुमारी द्वितीय, उमवि चकफतेहगंज की राखी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. सौ मीटर के दौड़ के बालक संवर्ग में हाई स्कूल नरहन के अभिषेक कुमार प्रथम, हाई स्कूल सिरसी के रजनीश कुमार द्वितीय, उमावि कराई के सोनू कुमार तृतीय व बालिका संवर्ग में उमावि मिश्रौलिया के बबिता कुमारी प्रथम, हाई स्कूल सिरसी के लक्ष्मी कुमारी द्वितीय, उमावि सिंघिया बुजुर्ग उत्तर की श्वेता सुमन तृतीय स्थान पर रही. 6 सौ मीटर के अंडर 14 बालक संवर्ग में उमवि पटपारा उत्तर के गौतम कुमार प्रथम, उमवि करर्ख के अमरजित कुमार द्वितीय, उमवि चकफतेहगंज के मो. शकित तृतीय व बालिका संवर्ग में उमवि कोदरिया के ऋचा कुमारी प्रथम, उमवि सिंघिया बुजुर्ग उत्तर के कोमल कुमारी द्वितीय ,उमवि चोचाही भरपूरा के पल्लवी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. अंडर 16 बालक संवर्ग में हाई स्कूल राघोपुर के संदीप कुमार प्रथम, उमवि कल्याणपुर के राजेश कुमार द्वितीय, उमावि सिंघिया उत्तर के आयुष कुमार तृतीय स्थान पर रहे. हजार मीटर दौड़ में पुतुल अव्वल एक हजार मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में उमावि कल्याणपुर के पुतुल कुमारी प्रथम, उमावि कराई के लक्ष्मी राधा द्वितीय, उमावि गंगौली मानदा सोनू कुमारी तृतीय स्थान रही.सायकिल रेस 3 किमी के बालक संवर्ग में उमावि कल्याणपुर रॉकी कुमार प्रथम, उमावि मानाराय टोल आदर्श कुमार द्वितीय, उमावि मिश्रौलिया के आदित्य राज तृतीय रहे. बालिका संवर्ग में उमवि नवटोल डढ़िया की पूजा कुमारी प्रथम, मवि कराई की रानी कुमारी द्वितीय, हाई स्कूल सिरसी की रंजना कुमारी तृतीय रही. साइकिल रेस 5 किमी बालक संवर्ग में हाई स्कूल सिरसी के अंकित कुमार प्रथम, उमावि सुरौली के कृष्ण कुमार द्वितीय, उमावि कराई के आदर्श कुमार तृतीय रहे.बालिका संवर्ग में मवि खम्हार के रोशनी खातून प्रथम व हाई स्कूल सिरसी की रूबी कुमारी को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें