Samastipur News:सार्थक सोच व रचनात्मक कार्य से समाज को दें नयी दिशा : उमेश चंद्र

हमें आपसी सद्भाव व समन्यव स्थापित कर बदलते परिवेश में समाज को नई दिशा देने हेतु सार्थक सोच व रचनात्मक तरीके से कार्य करने की जरूरत है.

By Ankur kumar | July 12, 2025 6:58 PM
an image

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : हमारा समाज परिश्रमी व सहनशील रहा है. गौरवशाली अतीत को अक्षुण्ण रखने के लिए हमें आपसी सद्भाव व समन्यव स्थापित कर बदलते परिवेश में समाज को नई दिशा देने हेतु सार्थक सोच व रचनात्मक तरीके से कार्य करने की जरूरत है. ताकि शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में हमारा समाज व देश आगे बढ़ सकें. यह बातें शनिवार को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रखंड स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार राज्य नागरिक परिषद के सदस्य सह जिलाध्यक्ष उमेशचंद्र प्रसाद कुशवाहा ने कही. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा ने की. संचालन जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने किया. प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार मेहता, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार विश्वनाथ व विनय कुमार ने कहा कि शिक्षा ही तरक्की का सोपान है. इस दौरान बिहार राज्य नागरिक परिषद के सदस्य उमेश चंद्र प्रसाद कुशवाहा प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार मेहता वआगत अतिथियों को मिथिला की परंपरा के मुताबिक सम्मानित किया गया. इस दौरान सांगठनिक मजबूती को लेकर प्रखंड स्तरीय कमेटी को नया रूप दिया गया. इस मौके पर जगदीश महतो, अशर्फी महतो, सुरेश महतो, गजेंद्र महतो, अशोक सिंह, अमरजीत कुमार, भोला प्रसाद, राम उदगार महतो, मुनचुन महतो, पप्पू महतो, विक्की कुमार, राजेश कुमार, हरे प्रसाद सिंह मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version