Samastipur News:शिवाजीनगर : प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच तीन पंचायतों में हुए उपचुनाव के मतों की गिनती की गयी. बीडीओ आलोक कुमार सिंह की देखरेख में दो टेबल बनाया गया था. जिस पर पर्यवेक्षक, सहायक एवं माइक्रोऑब्जर्व नियुक्त थे. नौ राउंड में मतगणना पूरी की गयी. शंकरपुर पंचायत से ग्राम कचहरी सरपंच पद के प्रत्याशी गोपाल पासवान को 1970 मत, बुधन राम 794 मत और बैद्यनाथ कुमार को 280 मत प्राप्त हुए. इस तरह गोपाल पासवान विजेता घोषित किये गये. भटौरा पंचायत के वार्ड 6 के ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी श्रवण कुमार को 169 मत और मंजय कुमार को 149 मत प्राप्त हुए. बंधार पंचायत वार्ड 18 में रुना कुमारी को 295 मत व बबिता देवी को 116 मत प्राप्त हुए. मतगणना कार्य में सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीईओ रामजन्म सिंह, सहयोगी पदाधिकारी बीपीआरओ राजू कुमार एवं सहयोग कर्मी में प्रधान लिपिक जितेंद्र कुमार झा, एचएम मृत्युंजय कुमार सिंह, शिक्षक उमेश प्रसाद, राजेश कुमार साह, रामनाथ राय, कार्यपालक सहायक संजय चौपाल, मनोज कुमार राम, मो. आफताब अहमद, आईटी सहायक विपिन कुमार, अर्जुन कुमार, आशुतोष कुमार, उच्च वर्गीय लिपिक संजय कुमार नियुक्त थे. विधि व्यवस्था को लेकर सीओ वीणा भारती, शिवाजीनगर थानाध्यक्ष छोटे लाल सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें