samastipur : सरकार दोयम दर्जे का व्यवहार कर रही : डॉ गुप्ता

होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले रविवार को होम्योपैथिक डॉक्टरों का शिखर सम्मेलन हुआ.

By RANJEET THAKUR | May 11, 2025 10:15 PM
feature

समस्तीपुर . होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले रविवार को होम्योपैथिक डॉक्टरों का शिखर सम्मेलन हुआ. इसके जरिए डॉक्टरों ने सरकार पर होम्योपैथिक डॉक्टरों की उपेक्षा का आरोप लगाया. अध्यक्षता डॉ एके गुप्ता ने की. शुरुआत अध्यक्ष डॉ गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ एके झा, सचिव डॉ बीके सिंह व उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद गिरी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. संबोधित करते हुए डॉ गुप्ता ने कहा कि सरकार आज तक होम्योपैथिक दवाओं का सही से आपूर्ति नहीं कर पायी है. इससे होम्योपैथिक डॉक्टर अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. इस मौके पर लोगों ने होम्योपैथिक डॉक्टर को संगठित होने का आह्वान किया. ताकि अपनी मांगों को लेकर सरकार के समक्ष कर आंदोलन शुरू किया जा सके. मौके पर संगठन की ओर से जिले में बेहतर काम करने वाले होम्योपैथिक डॉक्टर को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. सम्मान पाने वालों में डॉ मुन्नी, डॉ नीति प्रभा, डॉ प्रीति प्रसाद, डॉ बीके चौहान, डॉ एमके श्रीवास्तव, डॉ शैलेश कुमार आदि शामिल हैं. मौके पर उपाध्यक्ष डॉ प्रमोद गिरी, डॉ नील कमल, डॉ मीरा कुमारी, डॉ सीमा कुमारी, डॉ अविनाश कुमार, डॉ सुनील कुमार भारती, डॉ अशर्फी सिंह, डॉ शैलेश कुमार, डॉ बीके चौहान, डॉ सरवन शाह, डॉ शिव रत्न, डॉ राज कुमार आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version