Samastipur News:राज्य में बनेगी महागंठबंधनठ की सरकार : तेजस्वी

पूर्व मंत्री रामचंद्र राय ने शोषितों, पीड़ितों, दलितों व अभिवंचितों की लड़ाई लड़ते हुए बीते चार दशकों से समाज में अपनी अलग पहचान बनायी थी.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | May 18, 2025 7:23 PM
feature

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : पूर्व मंत्री रामचंद्र राय ने शोषितों, पीड़ितों, दलितों व अभिवंचितों की लड़ाई लड़ते हुए बीते चार दशकों से समाज में अपनी अलग पहचान बनायी थी. सामाजिक विषमता को निबटाने के लिए उन्होंने जीवनपर्यंत कार्य किया. वह राजनीतिक में शुचिता के हिमायती थे. यह बातें कुरसाहा में रविवार को पूर्व मंत्री रामचंद्र राय की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कही. अध्यक्षता पूर्व प्रमुख त्रिलोकी राय ने की. संचालन रामा शंकर राय ने किया. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य में आमजन से मिल रहे समर्थन की बदौलत महागंठबंधन की सरकार बननी तय है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर माई-बहन योजना के तहत प्रत्येक महिला को 2500 रुपए की राशि प्रति महीने दी जायेगी. वहीं वृद्धावस्था पेंशन की राशि में वृद्धि की जायेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया अभी से चुनाव की तैयारीयों में जुट जायें. कार्यक्रम स्थल पहुंचने से पूर्व नेता प्रतिपक्ष का कार्यकर्ताओं ने जगह जगह स्वागत किया. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत मंत्री के तैल चित्र पर आगत अतिथियों के माल्यार्पण के साथ हुई. कार्यक्रम का संयोजन मंत्री के पुत्र इं. विद्यासागर, आलोक कुमार व अरविंद कुमार ने किया. वक्ताओं ने कहा कि मोहिउद्दीननगर विधानसभा का लंबे समय तक विधायक का पद सुशोभित करने वाले रामचंद्र बाबू अपनी सादगी, सरलता, सभी वर्गों का सम्मान व क्षेत्र के विकास के प्रति सोच व क्रियान्वयन करने की क्षमता के कारण सदैव याद किये जायेंगे. आज उनका विचार नई पीढ़ी के लिए वैचारिकी गढ़ रही है. इस दौरान चर्चित लोक गायक मदन राय ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय पासवास, भाजपा के वरीय नेता चंद्रकांत चौधरी, प्रमुख जवाहरलाल राय, पूर्व विधायक डॉ. एज्या यादव, वीरेंद्र कुमार अजय, राजेश्वर महतो, मनोज प्रसाद सुनील, कैलाश सहनी, राममोहन राय, अमरेश राय, इंद्रदेव राय, सुजीत भगत, रोमा भारती, अनीता देवी, रामचंद्र सिंह, दिनकर राय, डॉ. अरुण कुमार पंकज, डॉ संजय कुमार सुमन, प्रेम राय, विजय कुमार, ललन राय, अशोक राय, सत्यविंद पासवान, ललन राय, ब्रजेश सुमन, राज कुमार शर्मा मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version