Samastipur News:मोरवा : ऐतिहासिक खुदनेश्वर धाम परिसर में चौथी सोमवारी के मौके परश्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे. पवित्र शिवलिंग और खुदनी बीवी की मजार की पूजा-अर्चना करेंगे. इसको लेकर भीषण बारिश में भी बड़े पैमाने पर कांवरियों का जत्था पहुंच चुका है. जलाभिषेक को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है. लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के बीच मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच विचार के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. सरैया पुल से लेकर मंदिर परिसर तक जगह-जगह पर बोल बम सेवा समिति एवं कांवरिया सेवा समिति द्वारा लाइटिंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की गई थी. मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा के द्वारा बताया गया कि चौथी सोमवारी के मौके पर विशेष अनुष्ठान इस मंदिर परिसर में होगा. बाबा का श्रृंगार के लिए इस बार अद्भुत नजारा देखने को मिलेंगे. हालांकि भीषण बारिश के कारण चारों तरफ जल जमाव है. मंदिर के मेला परिसर में भी भीषण जल जमाव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मेला परिसर में लगी दुकानों की बारिश के कारण दुर्दशा हो रही है. सादे निवास में पुलिस कर्मी मौजूद हैं. मेला प्रबंधन कमेटी के लोगों की निगरानी आधी रात्रि से ही शुरू हो गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा चार डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं पेयजल के लिए कई टैंकर लगाये गये हैं. पूरा मेला परिसर को सीसीटीवी की जद में रखा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें