Crime news from Samastipur:जीआरपी ने तीन महिलाओं को चोरी के आरोप में किया गिरफ्तार

समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के बीच स्थित ट्रेनों में महिला यात्रियों का पर्स चोरी करने वाले अंतरराज्यीय महिला चोर गिरोह को जीआरपी की विशेष टीम ने रोसड़ा जंक्शन से गिरफ्तार किया है.

By PREM KUMAR | March 24, 2025 11:45 PM
an image

हसनपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के बीच स्थित ट्रेनों में महिला यात्रियों का पर्स चोरी करने वाले अंतरराज्यीय महिला चोर गिरोह को जीआरपी की विशेष टीम ने रोसड़ा जंक्शन से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अपराधियों में अनीता चौधरी, काजल कुमारी, प्रीति चौधरी शामिल हैं. सभी लखीसराय के बताये गये हैं. इनके के पास से नकद 7000 जब्त किया गया है. बता दें कि ट्रेन संख्या 63345 सहरसा-समस्तीपुर में हसनपुर जंक्शन पर सवार हो रही महिला यात्री के पर्स को महिला चोरों ने चुरा लिया. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना हसनपुर जीआरपी थाना प्रभारी को दी. जीआरपी टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया. घटना के बारे में बताया गया है कि हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर बाजार की रहने वाली संजीता खातून पैसेंजर ट्रेन से समस्तीपुर जा रही थी. हसनपुर जंक्शन पर ट्रेन में सवार हुई कि महिला चोरों के झुंड ने गाड़ी में चढ़ने के दौरान एक लेडीज पर्स सहित नकद 7000 रुपये, यात्रा टिकट चोरी कर ली. शिकायत पर जीआरपी थाना प्रभारी ने रोसड़ा स्टेशन पर कार्रवाई करते हुए सभी की तलाशी ली. तलाशी के दौरान एक लेडीज पर्स सहित नगद 7000 रुपये की बरामद हुई. पूछताछ में पकड़ी गई महिलाओं अपराधियों ने अपने अपराध के तरीके के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि मिल जुलकर व एक राय होकर स्टेशनों पर गाड़ी में चढ़ने व उतरने के दौरान होने वाली अत्यधिक भीड़भाड़ का फायदा उठाकर वे महिला यात्रियों को चारों तरफ से घेर लेते हैं. धक्का मुक्की कर उनके द्वारा लेडीज पर्स चुरा लिया जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version