Education news from Samastipur:विभूतिपुर : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर मिल्की भूमिहार टोल में प्रधानाध्यापक राजीव रंजन एवं वरीय शिक्षिका उषा कुमारी की अध्यक्षता में बाल संसद तथा मीना मंच का गठन किया गया. बाल संसद का नोडल शिक्षक रमेश कुमार तथा मीना मंच की नोडल शिक्षिका ममता कुमारी को सर्वसम्मति से चयनित किया गया. इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक हरे कृष्णा राय, साधना कुमारी, सुधा कुमारी, नरेश कुमार, प्रभात रंजन, कौशिक कुमार,आरती कुमारी, इंदु कुमारी, कुमारी द्रोपदी तथा चंदन कुमार उपस्थित थे. बाल संसद के गठन में गुलशन कुमार को प्रधानमंत्री,प्रियांशु कुमारी को उप प्रधानमंत्री,अनुपम कुमारी को स्वास्थ्य मंत्री, कृष्ण केशव को उपस्वास्थ्य मंत्री, आदर्श कुमार को शिक्षा मंत्री, प्रियम कुमारी को उप शिक्षा मंत्री, अभिमन्यु कुमार को पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री, मधु कुमारी को उप पुस्तकालय एवं उप विज्ञान मंत्री, दिव्यांशु कुमार को खेल एवं संस्कृति मंत्री, दिव्या रानी को उप खेल एवं उप सांस्कृतिक मंत्री, सौरभ राज को जल एवं कृषि मंत्री, नेहा कुमारी को उप जल एवं उप कृषि मंत्री बनाया गया. मीना मंच में लक्ष्मी कुमारी को मीना बनाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें