Samastipur News:ज्ञान गंगा एक्सप्रेस को मिलेगा एलएचबी रैक, गंगासागर के लिए भी तैयारी

दरभंगा पुणे के बीच चलने वाले ज्ञान गंगा एक्सप्रेस को जल्द ही एलएचबी रैक से युक्त किया जाएगा.

By ABHAY KUMAR | June 27, 2025 6:16 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : दरभंगा पुणे के बीच चलने वाले ज्ञान गंगा एक्सप्रेस को जल्द ही एलएचबी रैक से युक्त किया जाएगा. आगामी 2 जुलाई से पुणे दरभंगा एक्सप्रेस को एलएचबी रैक देने का प्रस्ताव है. ऐसे में संभावना हो रही है की उक्त ट्रेन को एलएचबी रैक के साथ ज्ञान गंगा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो सकता है. फिलहाल ज्ञान गंगा एक्सप्रेस उत्कृष्ट रैक के साथ रवाना की जाती है. इधर 13185/86 जयनगर सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस को भी एलएचबी रैक से चलाने का प्रस्ताव है. फिलहाल इसके अनुमोदन का इंतजार बाकी है.बताते चले की दोनों ही ट्रेन यात्रियों के लिए काफी लाभदायक रही है. खासकर अगर गंगासागर एक्सप्रेस को एलएचबी रैक मिल जाता है तो सियालदह जाने वाली ट्रेनों में यह काफी महत्वपूर्ण होगा. मिथिला से बड़े पैमाने पर यात्री गंगा सागर एक्सप्रेस का उपयोग सियालदह कोलकाता आदि शहरों में जाने के लिए करते हैं. जबकि ज्ञान गंगा एक्सप्रेस मैसूर सहित महत्वपूर्ण दक्षिणी शहरों में जाने के लिए कनेक्टिविटी का प्रमुख साधन है. बागमती जहां हमेशा काफी भरी रहती है वही ज्ञान गंगा एक्सप्रेस यात्रियों के लिए इस विकल्प का समाधान बनती है. बताते चलें कि इससे पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस को भी एलएचबी रैक देकर चलाया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version