samastipur : परसा में आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख

थाना क्षेत्र के परसा वार्ड 1 में शनिवार रात अचानक आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया.

By RANJEET THAKUR | May 11, 2025 9:53 PM
feature

शिवाजीनगर . थाना क्षेत्र के परसा वार्ड 1 में शनिवार रात अचानक आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया. अगलगी घटना में लाखों रुपये मूल्य के घरेलू सामान जलकर बर्बाद हो गये. घर के अंदर बंधी पांच गाय और आधा दर्जन से अधिक बकड़ियाें की झुलसकर मौत हो गई. लोगों ने सीओ व अग्निशामक को सूचना दी. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. मुखिया पति रामपुकार मंडल व पंसस सरोज कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. घटना में गांव के उपेंद्र मंडल, राजेंद्र मंडल, राम नारायण मंडल, सुमन मंडल, जनता कुमार और अजय कुमार के घर के अंदर रखे लाखों के कीमत वस्तु सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गये. मुखिया राज कुमारी देवी ने सीओ वीणा भारती को सूचना देते हुए पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version