Railway news from Samastipur: समस्तीपुर : रेलवे ने समस्तीपुर जंक्शन से गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को परिचालन रद्द कर दिया है. इसमें अमृतसर 04608 अमृतसर- दरभंगा एक्सप्रेस 11 जुलाई को रद्द किया गया है. जबकि 04607 दरभंगा- अमृतसर एक्सप्रेस 13 जुलाई को रद्द रहेगी. 04020 आनंद विहार टर्मिनल बरौनी 6 जुलाई को रद्द की गई है. 04019 बरौनी आनंद विहार टर्मिनल 7 जुलाई को रद्द की गई है. 04026 दिल्ली रक्सौल 10 जुलाई को रद्द की गई है. 04025 जबकि रक्सौल दिल्ली 11 जुलाई को रद्द की गई है. इसी तरह परिचालन कारणों से इन ट्रेनों को रद्द किया गया है. इधर, जसीडीह स्टेशन पर 5 मिनट से कम समय के लिए रुकने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनें जसीडीह में पांच मिनट के लिए रुकेगी. मेला अवधि के दौरान यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी 13021/13022 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, 13029/13030 हावड़ा-मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस, 13185/13186 हावड़ा-जयनगर-हावड़ा-गंगासागर एक्सप्रेस 13105/13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जा रहा है. ताकि आम यात्रियों को असुविधा से बचाया जा सके. ज्ञात हो कि सवान में उत्तर बिहार समेत नेपाल से भी यात्री देवघर के लिए जाते हैं. ऐसे में इस रुट की ट्रेनों पर विशेष दबाव होता है. वैसे रेलवे विभिन्न स्टेशनों से श्रावणी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर इस भीड़ को संभालने की कोशिश करती रही है. ऐसा इस बार भी देखने को मिल सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें