बढ़ रहा है गंधर्व विवाह का चलन
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक अपनी प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरता है, जबकि लड़की उसके पैर छूकर आशीर्वाद लेती है. इस दौरान एक दोस्त तस्वीरें खींच रहा है. गंधर्व विवाह ने न केवल समस्तीपुर, बल्कि पूरे बिहार में इस मंदिर को चर्चा का विषय बना दिया है. थानेश्वर स्थान मंदिर में होने वाली ऐसी शादियां अब स्थानीय प्रशासन और समाज के लिए भी एक मुद्दा बन रही हैं. क्या यह प्रेम की जीत है या सामाजिक व्यवस्था पर सवाल. इस विवाह पद्धति के बढ़ते चलन ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है.
अब तक नहीं हुई प्रेमी युगल की पहचान
इस वायरल वीडियो ने न केवल इलाके में गंधर्व विवाह के बढ़ते चलन की ओर लोगों का ध्यान खींचा है, बल्कि इस मंदिर को गंधर्व विवाह के हॉट स्पॉट के रूप में स्थापित होने का प्रमाण भी देता है. वैसे वायरल वीडियो में दिख रहे प्रेमी युगल की पहचान अब तक सामने नहीं आई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. थानेश्वर स्थान मंदिर में अक्सर प्रेमी जोड़े अपने कुछ दोस्तों के साथ पहुंचते हैं, बिना किसी पारंपरिक रस्म के गंधर्व विवाह रचाते हैं और चुपके से चले जाते हैं. इसमें पंडितों का भी कोई रोल नहीं होता है इसलिए ऐसे विवाह का पता भी बाद में ही चल पाता है.
मंदिर की पवित्रता और सादगी आकर्षक
थानेश्वर स्थान मंदिर, जो समस्तीपुर का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र है. अब प्रेमी युगलों के लिए यह गंधर्व विभाग का एक पसंदीदा गंतव्य बनता जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर की पवित्रता और सादगी इस तरह की शादियों को और आकर्षक बनाती है. हालांकि, कुछ लोग इसे सामाजिक और पारंपरिक मूल्यों के खिलाफ मानते हैं. उनका कहना है कि बिना परिवार की सहमति और रीति-रिवाजों के ऐसी शादियां समाज में विवाद का कारण बन सकती हैं. सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर