Samastipur News:सेवा स्थायीकरण सहित मांगों को लेकर आवास कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

सेवा स्थायीकरण व मानदेय वृद्धि सहित अन्य लंबित मांगों के समर्थन में सगासा संघर्ष समिति के बैनरतले ग्रामीण आवास कर्मियों का अनिश्चितकालीन शुक्रवार को प्रारंभ हो गया.

By Ankur kumar | June 20, 2025 6:19 PM
feature

Samastipur News:समस्तीपुर. सेवा स्थायीकरण व मानदेय वृद्धि सहित अन्य लंबित मांगों के समर्थन में सगासा संघर्ष समिति के बैनरतले ग्रामीण आवास कर्मियों का अनिश्चितकालीन शुक्रवार को प्रारंभ हो गया. पहले दिन जिला मुख्यालय स्थित महासंघ कार्यालय में आवास कर्मियों ने धरना किया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरनास्थल पर संगठन के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं ने आवास कर्मियों की समस्या और लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य संघ के आह्वान पर पूर्व में आवास कर्मियों ने तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया. बाबजूद इसके सरकार के द्वारा कोई अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद सर्वसम्मति से अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि जबतक मांगें पूरी नहीं होगी, आवास कर्मी कार्य का बहिष्कार करते हुए हड़ताल करेंगे. मौके पर मयंक दिक्षित, राकेश कुमार, सुमित कुमार, आसिफ इकबाल, राजकमल, रौशन, साबिर, अमरेश कुमार, बबलू कुमार, प्रियंका सिन्हा, प्रियंका कुमारी सहित काफी संख्या में आवास कर्मी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version