Samastipur News:समस्तीपुर. सेवा स्थायीकरण व मानदेय वृद्धि सहित अन्य लंबित मांगों के समर्थन में सगासा संघर्ष समिति के बैनरतले ग्रामीण आवास कर्मियों का अनिश्चितकालीन शुक्रवार को प्रारंभ हो गया. पहले दिन जिला मुख्यालय स्थित महासंघ कार्यालय में आवास कर्मियों ने धरना किया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरनास्थल पर संगठन के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं ने आवास कर्मियों की समस्या और लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य संघ के आह्वान पर पूर्व में आवास कर्मियों ने तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया. बाबजूद इसके सरकार के द्वारा कोई अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद सर्वसम्मति से अनिश्चितकालीन हड़ताल का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि जबतक मांगें पूरी नहीं होगी, आवास कर्मी कार्य का बहिष्कार करते हुए हड़ताल करेंगे. मौके पर मयंक दिक्षित, राकेश कुमार, सुमित कुमार, आसिफ इकबाल, राजकमल, रौशन, साबिर, अमरेश कुमार, बबलू कुमार, प्रियंका सिन्हा, प्रियंका कुमारी सहित काफी संख्या में आवास कर्मी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें