Samastipur News:रोसड़ा : प्रखंड के मध्य विद्यालय में 9 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविन्द कुमार ने एचपीवी वैक्सीन के महत्व, इससे होने वाले लाभ एवं सर्वाइकल कैंसर से बचाव की जानकारी दी. बच्चों को समय पर टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया गया. कहा कि यह पहल किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य और भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मौके पर अंजय कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह, फाइनेंस मैनेजर सुरेन्द्र प्रसाद, एलएस सोनम कुमारी, एएनएम कुमारी किरण, मनीषा कुमारी, कर्मी रंधीर पासवान, धीरज कुमार, शत्रुघ्न कुमार, शिवजी मिश्रा आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें