Samastipur News:किसानों से खरीदे गये धान में भारी गड़बड़ी

प्रखंड के कस्बे आहर पैक्स में अध्यक्ष द्वारा फर्जी किसान से कागज पर ही धान खरीद कर सरकार के लाखों रुपये की गड़बड़ी की है.

By Ankur kumar | July 29, 2025 6:29 PM
an image

Samastipur News: ताजपुर : प्रखंड के कस्बे आहर पैक्स में अध्यक्ष द्वारा फर्जी किसान से कागज पर ही धान खरीद कर सरकार के लाखों रुपये की गड़बड़ी की है. यह मामला सूचना के अधिकार में विभाग द्वारा दी गयी जानकारी से उजागर हुआ है. इसमें ऐसे फर्जी किसान के नाम पर धान की खरीद की गयी है जिसके नाम पर एक कट्ठा भी जमीन नही है. उसके नाम पर एक सौ से दो सौ क्विंटल तक धान खरीद की गयी है. ऐसे दर्जनों किसान इस फर्जीवाड़ा में शामिल हैं. जबकि गैर रैयत किसान के धान की जांच रिपोर्ट किसान सलाहकार से कराना था जो नहीं कराया गया. कृषि समन्वयक ने बताया कि कस्बे आहर में 568 एकड़ जमीन कृषि योग्य है. इसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 में मात्र 85 एकड़ में धान की खेती की गयी थी. उन्होंने बताया कि एक एकड़ भूमि में लगभग 15 से 16 क्विंटल धान की उपज हुई है. इससे साफ जाहिर होता है कि एक सौ क्विंटल धान उपजाने के लिए लगभग 6 एकड़ जमीन की जरूरत है जो दिये गये लिस्ट में किसी किसान के पास नहीं है. इससे साफ पता चलता है कि इस धान खरीद में लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा पैक्स अध्यक्ष द्वारा किया गया है. इस संबंध में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रीना रानी ने बताया कि मामले की जांच कर वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version