Samastipur News: ताजपुर : प्रखंड के कस्बे आहर पैक्स में अध्यक्ष द्वारा फर्जी किसान से कागज पर ही धान खरीद कर सरकार के लाखों रुपये की गड़बड़ी की है. यह मामला सूचना के अधिकार में विभाग द्वारा दी गयी जानकारी से उजागर हुआ है. इसमें ऐसे फर्जी किसान के नाम पर धान की खरीद की गयी है जिसके नाम पर एक कट्ठा भी जमीन नही है. उसके नाम पर एक सौ से दो सौ क्विंटल तक धान खरीद की गयी है. ऐसे दर्जनों किसान इस फर्जीवाड़ा में शामिल हैं. जबकि गैर रैयत किसान के धान की जांच रिपोर्ट किसान सलाहकार से कराना था जो नहीं कराया गया. कृषि समन्वयक ने बताया कि कस्बे आहर में 568 एकड़ जमीन कृषि योग्य है. इसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 में मात्र 85 एकड़ में धान की खेती की गयी थी. उन्होंने बताया कि एक एकड़ भूमि में लगभग 15 से 16 क्विंटल धान की उपज हुई है. इससे साफ जाहिर होता है कि एक सौ क्विंटल धान उपजाने के लिए लगभग 6 एकड़ जमीन की जरूरत है जो दिये गये लिस्ट में किसी किसान के पास नहीं है. इससे साफ पता चलता है कि इस धान खरीद में लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा पैक्स अध्यक्ष द्वारा किया गया है. इस संबंध में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रीना रानी ने बताया कि मामले की जांच कर वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें