Samastipur News:आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष किया अनशन

आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार लोगों ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष आमरण अनशन किया.

By Ankur kumar | July 21, 2025 6:16 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर: असमाजिक प्रवृति के लाेगों के द्वारा दुकान में धुसकर समान को क्षतिग्रस्त करने व कर्मियों से मारपीट करने के मामले में आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार लोगों ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष आमरण अनशन किया. पीड़ित विभूतिपुर थानाक्षेत्र के महथी गांव के बंघु प्रसाद ने बताया कि वह शहर के मगरदही मोहल्ला वार्ड 34 में किराए की जमीन पर जेनरेटर चलाते हैं. वहां आसपास दुकानदारों को जेनरेटर से बिजली आपूर्ति करते हैं. पिछले कई माह से जमीन मालिक के द्वारा उन्हें जमीन खाली करने का दबाब बनाया जा रहा था. जबकि जमीन मालिक को पहले 1 लाख रुनये एडवांस के तौर पर अग्रिम भुगतान भी किया था. उन्होंने जमीन मालिक को जमीन खाली करने से पहले एडवांस के तौर पर दिए गए रुपये लौटाने की बात कही. जिसके बाद बीते 16 जून को जमीन मालिक 20 से 25 असमाजिक प्रवृति के लोगों को लेकर हरवे हथियार से लैश होकर उनके प्रतिष्ठान पर पहुंचे और दुकान में तोडफोड किया. दुकान के अंदर लाखों रुपये के जेनरेटर, बाइक, कुलर आदि कई कीमती सामान क्षतिग्रस्त कर दिया. केस नहीं करने की धमकी दी. इस संबंध में उन्होंने स्थानीय पुलिस थाना में कांड संख्या 264/25 प्राथमिकी दर्ज कराई, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. कहा कि जबतक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तबतक अनशन जारी रहेगा. इधर, सूचना पर नगर थाना की पुलिस ने अनशन स्थल पर जाकर अनशनकारियों से वार्ता की. न्यायोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version