Samastipur News: विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के भुसवर स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी से चोरी गयी भगवान की मूर्तियां बुधवार को गांव पहुंच गयी. कोर्ट के आदेश पर थाना पुलिस ने आज ग्रामीणों के समक्ष मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया शिवदानी प्रसाद सिंह मूर्तियों को सौंपा. ग्रामीणों ने मूर्तियों को सुरक्षित स्थान पर रखा है. देवोत्थान एकादशी के बाद इन मूर्तियों को मंदिर में स्थापित किया जायेगा. इस बीच क्षतिग्रस्त अंगों की मरम्मत करायी जायेगी. इसके लिए जयपुर के कारीगरों से बातचीत कर ली गयी है. मूर्तियों की वापसी के बाद लोगों में हर्ष देखा गया. बताते चलें कि गत 14 अप्रैल की रात चोरों ने मूर्तियों की चोरी कर ली थी. 15 अप्रैल को इस मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर गत 20 अप्रैल को मोतिहारी में छापेमारी कर चोरी गयी मूर्तियों की बरामदगी करते हुए तीन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफल हुई थी.
संबंधित खबर
और खबरें