Ramzan news from Samastipur:गंगा जमुना तहजीब का मिसाल बना दावत-ए-इफ्तार

प्रखंड के ए एंड ई फार्मेसी कॉलेज बलुआही में रमजान के मुकद्दस महीने में बुधवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया.

By PREM KUMAR | March 26, 2025 10:42 PM
feature

मोहिउद्दीननगर. प्रखंड के ए एंड ई फार्मेसी कॉलेज बलुआही में रमजान के मुकद्दस महीने में बुधवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया. इस मौके पर रोजेदारों, जनप्रतिनिधियों व बड़ी संख्या में लोग दावत ए इफ्तार में शामिल होकर इलाके में सदियों से कायम गंगा जमुना तहजीब की मिसाल कायम की. मौके पर पूर्व विधायक सह प्रदेश राजद प्रवक्ता डॉ.एज्या यादव ने कहा कि रमजान पाक का महीना होता है. जहां ऊपर वाले का रहमत बरसता है. लोग गिला शिकवा भूलकर एक दूसरे से गले मिलते हैं. जहां मजहबी दीवार टूट जाती है. किंतु देश में कुछ सांप्रदायिक ताकतें लोगों के बीच निजी स्वार्थ के लिए नफरत फैलाने के फिराक में लगी है. इनके इरादों को आपसी सहयोग व सद्भाव से नेस्तनाबूद करने की जरूरत है. प्रदेश राजद महासचिव अशोक राय ने कहा कि रमजान माह में नेकियों का सवाब अल्लाह जरूर देता है. इफ्तार से पहले देश में अमन, चैन, शांति और सद्भाव की दुआएं मांगी गई. इस मौके पर प्रमुख सुरेश राय, रामपुकार महतो, पैक्स अध्यक्ष दिनेश राय, गोलू यादव, डॉ. संजय कुमार राय सुमन, डॉ. अरुण कुमार पंकज, ब्रजविलास राय, रवींद्र सहनी, अकीब जावेद, शकील अहमद अंसारी, मो. मुस्तकीम, मो. जब्बार,मो. फिरदौस, मो. सनाहउल्लाह, मो. अकबर अंसारी, राजाराम, पत्रकार सत्येंद्र प्रसाद सिंह, राजकुमार शर्मा, रवि कुमार सिंह मौजूद थे.

रामनवमी और ईद उल फितर पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

विभूतिपुर : प्रखंड में रामनवमी और ईद उल फितर को शांतिपूर्ण मनाने के लिए थाना परिसर में थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मुख्य अतिथि बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने अन्य वर्षों की तरह इस बार भी शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की. सीओ रणधीर रमण ने निरीक्षण कर किसी भी तरह की कठिनाई होने पर अविलंब इसकी जानकारी पदाधिकारी को देने के लिए जनप्रतिनिधियों से अपील की. बैठक में जन सुराज जिला महासचिव श्याम किशोर कुशवाहा, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप नारायण सिंह उर्फ पप्पू, सरपंच अरविंद कुमार राम, बहादुर सिंह, रामचंद्र महतो, सतीश झा, पूर्व प्रमुख रामनाथ राय थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version