मोहिउद्दीननगर. प्रखंड के ए एंड ई फार्मेसी कॉलेज बलुआही में रमजान के मुकद्दस महीने में बुधवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया. इस मौके पर रोजेदारों, जनप्रतिनिधियों व बड़ी संख्या में लोग दावत ए इफ्तार में शामिल होकर इलाके में सदियों से कायम गंगा जमुना तहजीब की मिसाल कायम की. मौके पर पूर्व विधायक सह प्रदेश राजद प्रवक्ता डॉ.एज्या यादव ने कहा कि रमजान पाक का महीना होता है. जहां ऊपर वाले का रहमत बरसता है. लोग गिला शिकवा भूलकर एक दूसरे से गले मिलते हैं. जहां मजहबी दीवार टूट जाती है. किंतु देश में कुछ सांप्रदायिक ताकतें लोगों के बीच निजी स्वार्थ के लिए नफरत फैलाने के फिराक में लगी है. इनके इरादों को आपसी सहयोग व सद्भाव से नेस्तनाबूद करने की जरूरत है. प्रदेश राजद महासचिव अशोक राय ने कहा कि रमजान माह में नेकियों का सवाब अल्लाह जरूर देता है. इफ्तार से पहले देश में अमन, चैन, शांति और सद्भाव की दुआएं मांगी गई. इस मौके पर प्रमुख सुरेश राय, रामपुकार महतो, पैक्स अध्यक्ष दिनेश राय, गोलू यादव, डॉ. संजय कुमार राय सुमन, डॉ. अरुण कुमार पंकज, ब्रजविलास राय, रवींद्र सहनी, अकीब जावेद, शकील अहमद अंसारी, मो. मुस्तकीम, मो. जब्बार,मो. फिरदौस, मो. सनाहउल्लाह, मो. अकबर अंसारी, राजाराम, पत्रकार सत्येंद्र प्रसाद सिंह, राजकुमार शर्मा, रवि कुमार सिंह मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें