Samastipur News:आईआईटीएन देश की रीढ़ है : परवेज

जिस भी संस्थान में आईआईटीएन काम करते हैं उस संस्थान व प्रतिष्ठान की अलग पहचान होती है.

By Ankur kumar | June 8, 2025 6:37 PM
feature

Samastipur News:विभूतिपुर : जिस भी संस्थान में आईआईटीएन काम करते हैं उस संस्थान व प्रतिष्ठान की अलग पहचान होती है. इस कारण आईआईटीएन को देश का रीढ़ माना जाता है. यह बातें उत्तराखंड के महालेखाकार परवेज आलम ने प्रखंड के पतैलिया मस्जिद वार्ड 6 में आईआईटी में सफल मो. नूर सलाम के पुत्र मो. दानिश मासूम रजा के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने स्थानीय युवाओं से मन लगाकर पढ़ने की अपील करते हुए सहयोग करने का आश्वासन दिया. अध्यक्षता टुनटुन निशाकर ने की. इससे पूर्व मुख्य अतिथि एजी परवेज ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को शिक्षक राजाराम महतो, अरविंद कुमार दास, आचार्य प्रभु नारायण झा, विनय कुमार राय, रामजी मल्लिक, किरण देव पासवान, मो. सुभान आदि ने संबोधित किया. आगत अतिथियों का स्वागत शिक्षक संघ के नेता मो. नवाब ने पुष्पमाला, चादर, पाग देकर किया. मौके पर मुखिया राज कुमार महतो, राम कुमार, सहदेव शर्मा, रामराज यादव, शिक्षक नेता संजीव कुमार, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रांतीय नेता मुकेश कुमार पूर्वे, नूर सलाम, राजद प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र यादव आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version