Samastipur News:पूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ तिरहुत कृषि महाविद्यालय ढोली में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद राष्ट्रीय पादप जैव प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली द्वारा अनुसूचित जाति उप-योजना अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-किसान गोष्ठी एवं कृषि उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता तिरहुत कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ पीपी सिंह ने की. उन्होंने कहा कि यह योजना अनुसूचित जाति के समग्र विकास के लिए है. जिसमें कौशल विकास, आधारभूत संरचना का सृजन व आय सृजन को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण आयाम शामिल हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के कार्यक्रम अनुसूचित जाति के किसानों को मुख्यधारा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं. कार्यक्रम के अगले क्रम में बीज निदेशक डॉ डीके राय ने किसानों को गुणवत्ता बीजों के प्रयोग, उपयुक्त समय पर बुवाई, फसल सुरक्षा उपायों एवं उत्पादन बढ़ाने की वैज्ञानिक विधियों पर विस्तृत जानकारी दी. मुख्य वैज्ञानिक डॉ सुबोध कुमार सिन्हा ने बताया कि इसके माध्यम से अनुसूचित जाति के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार कर उन्हें सशक्त बनाना अंतिम लक्ष्य है. डॉ मोनिका दलाल ने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को विभिन्न कृषि तकनीकों जैसे जैविक खेती, बीज उत्पादन, मिश्रित फसल प्रणाली, जल संरक्षण तकनीक और मूल्य संवर्धन की विधियों से अवगत कराया गया. प्रशिक्षण सत्र में डॉ अजय कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ श्वेता मिश्रा, डॉ एके मिश्रा, डॉ आशीष नारायण, डॉ गीतांजली चौधरी, डॉ हेमचन्द्र चौधरी, डॉ वरुण ने प्रशिक्षण दिया.
संबंधित खबर
और खबरें