Samastipur News:सूबे में आपराधिक घटनाओं में हुआ इजाफा : मंजू प्रकाश

बिहार में डबल इंजन की सुशासन सरकार में आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है.

By Ankur kumar | June 25, 2025 5:38 PM
feature

Samastipur News:विभूतिपुर : बिहार में डबल इंजन की सुशासन सरकार में आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. सरकार की शराबबंदी कानून ने अपराध जगत को मजबूती दी है. सामाजिक तानाबाना कमजोर हुआ है. फलतः आपराधिक संगठित गिरोह मजबूत हुआ है. यह बातें भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी के नेता सह पूर्व विधायक मंजू प्रकाश ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के दामोदरपुर में कही. वे पार्टी के प्रखंड कमेटी के आह्वान पर दामोदरपुर डीहवाड स्थान में राम कुमार की हत्या के खिलाफ आयोजित प्रतिरोध सभा को संबोधित कर रही थी. उन्होंने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कर मामले का खुलासा करने व इस मामले के नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने सरकार से मुआवजा की भी मांग की. अध्यक्षता महेश कुमार ने की. सभा को जिला सचिव उमेश कुमार, ललन कुमार, अजय कुमार, नंद कुमार नंदू, बैजनाथ महतो, रंजीत कुमार, राम कुमार चौरसिया, दिनेश कुमार, जितेंद्र महतो, अमरजीत यादव आदि ने संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version