Samastipur News: सरायरंजन : प्रखंड के नरघोघी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-2029 के नव प्रवेशित छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को हुआ. यह 2 अगस्त तक चलेगा. इसका उद्देश्य छात्रों को संस्थान के वातावरण, नियमों, सुविधाओं और शैक्षणिक संरचना से परिचित कराना है. इंडक्शन कार्यक्रम के प्रथम सत्र में संस्थान के प्राचार्य डॉ. आरएम तुगनायत ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. तकनीकी शिक्षा के महत्व एवं संस्थान की उपलब्धियों से अवगत कराया. संयोजक डॉ. सोमलता कश्यप और नंदिनी प्रिया ने छात्रों का स्वागत किया. प्रथम कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉ धर्मजीत ने कॉलेज के एकेडमिक विभाग के नियम बताये. होस्टल वार्डन आशीष कुमार एवं शफक अजीज ने होस्टल के नियम की जानकारी दी. सिविल इं. विभाग के प्रो. मो. जिया हुसैन, मैकेनिकल इं. विभाग के डॉ. दीपक मंडल, प्रो. कुमार सागर, प्रो. नीरज कुमार ने शैक्षणिक गतिविधियों, प्रयोगशालाओं, पाठ्यक्रम संरचना, आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली व छात्रों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की जानकारी साझा की.
संबंधित खबर
और खबरें