Samastipur :कांग्रेस के जिला समन्वयक ने ली माई-बहिन योजना की जानकारी

विभिन्न गांवों में कांग्रेस पार्टी की ओर से माई को योजना के पंजीकरण की जानकारी दिल्ली से आये जिला समन्वयक जगदीश दयाल ने ली

By RANJEET THAKUR | July 3, 2025 10:36 PM
feature

मोहिउद्दीननगर. विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में कांग्रेस पार्टी की ओर से माई को योजना के पंजीकरण की जानकारी दिल्ली से आये जिला समन्वयक जगदीश दयाल ने ली. इस दौरान पूर्व प्रत्याशी सिद्धार्थ क्षत्रिय और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं भी मौजूद रहे. जिला समन्वयक ने लोगों से पूछा कि माई बहिन योजना की जानकारी मिली या नहीं. इस दौरान बताया गया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से महिलाओं के उत्थान की पक्षधर रही. कांग्रेस शासित प्रदेशों में लोगों से किए गए वादे के बाद माई बहिन योजना से हजारों महिलाएं लाभांवित हो रही हैं. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं को प्रति माह पच्चीस सौ रुपए दिए जायेंगे. इस क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योजना से जुड़े पर्चे बांटे और हर घर तिरंगा अभियान चलाया. पूर्व प्रत्याशी सिद्धार्थ क्षत्रिय ने कल्याणपुर बस्ती पश्चिम, मनियर बांध, जौनापुर, डुमरी, मोहनपुर ब्लॉक और तारा धमौन में अभियान चलाकर दर्जनों महिलाओं का पंजीयन कराया. इस मौके पर अरविन्द ठाकुर, रामश्लोक सिंह, निरंजन दास, मनीष कुमार सिंह, बौधु सिंह, मिराज अहमद, अबुल सद्दाम, रामेश्वर दास, सुखिया देवी, रंजू देवी, राधा देवी, राखी देवी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version