Samastipur : शिवाजीनगर . प्रखंड मनरेगा सभा भवन में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो के तहत जारी स्वच्छता कार्यों की समीक्षा की गयी. अध्यक्षता प्रखंड समन्वयक हरिनाथ सिंह ने की. उन्होंने पंचायतों में घरों से डोर टू डोर कचरा उठाव एवं स्वच्छता शुल्क वसूल को लेकर कर्मियों से जानकारी ली. स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 ऐप के बारे में जानकारी देते हुए स्वच्छता कर्मियों को कार्य करने के दौरान जीपीएस क्लॉज फोटो लेकर कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. अभियान के तहत स्वच्छता कार्यों में लापरवाही बरतने वाले एवं पूर्ण रूप से कार्य नहीं करने वाले पर्यवेक्षक एवं कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. मौके पर मनीष कुमार, रामाकांत राय, जयकांत राय, चंदन सहनी, विजय कृष्ण राय, श्रवण कुमार, चन्द्रशेखर कुमार, श्यामसुंदर सिंह, ऋषि कुमार सिंह, पिंकी कुमारी, विनीता कुमारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें