Samastipur News:, हसनपुर : प्रखंड के ई-किसान भवन में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हरेराम सिंह की अध्यक्षता में कृषिकर्मियों की बैठक आयोजित कर कार्यों की समीक्षा की गई. कर्मियों के कार्यों के समीक्षा उपरांत कृषि कर्मियों को बेहतर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया. जिन जगहों पर कमियां पायी गई. वहां कर्मियों को सुधार लाने का भी निर्देश दिया. अनाज की क्लस्टर में खेती, डीजल अनुदान, पंचायत कृषि कार्यालय की व्यवस्था आदि के कार्यों को बारीकी से कर्मियों के करने के तरीके की जानकारी और इसे सुचारु रूप से करने के टास्क भी दिये. मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हरेराम सिंह, सुभाषचंद्र झा उर्फ विदुर झा, अवधशरण यादव, अनिल महतो, प्रह्लाद कुमार, आनंद कुमार सिंह, चंद्रशेखर राउत, अजीत राउत आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें