Samastipur News:समस्तीपुर : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इंटर डिपार्टमेंटल बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी परिवार कल्याण पखवारा के सफल आयोजन हेतु सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना था. जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे इस पखवारा कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग सुनिश्चित करें, ताकि यह अभियान जिले में प्रभावी ढंग से क्रियान्वित हो सके. उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण से जुड़ी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिये. सिविल सर्जन ने पखवारा की विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि यह पखवारा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक तीन चरणों में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान जिले की समस्त सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में परिवार नियोजन ऑपरेशनों का आयोजन किया जाएगा. इसके अतिरिक्त कुछ गैर-सरकारी संगठन भी विशेष शिविर लगाकर परिवार नियोजन संबंधी सेवाएं प्रदान करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें