Samastipur : सीएस ने चिकित्सा पदाधिकारी से जांच प्रतिवेदन भेजने का दिया निर्देश

डॉ. बीरेंद्र कुमार को विंदुवार जांच कर तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट भेजने का निर्देश जारी किया है.

By Ankur kumar | June 10, 2025 6:53 PM
feature

मोहिउद्दीननगर . प्रखंड के सीएचसी में कार्यरत एक लिपिक पर एएनएम द्वारा आर्थिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाये जाने के बाद सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार को विंदुवार जांच कर तीन दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट भेजने का निर्देश जारी किया है. एएनएम कंचन कुमारी राजाजान उपकेन्द्र में पदस्थापित है. उन्होंने पहली बार लिपिक राजीव कुमार सिंह के खिलाफ 19 मई 2025 को शिकायत की थी. इसके बाद 3 जून 2025 को दोबारा आवेदन देकर और भी गंभीर आरोप लगाये. सिविल सर्जन ने 23 मई 2025 को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मोहिउद्दीननगर को निर्देश दिया था कि पूरे मामले की जांच कर बिंदुवार रिपोर्ट दें. लेकिन अब तक कोई रिपोर्ट नहीं भेजी गई है. इस पर एएनएम ने फिर से आवेदन देकर न्याय की मांग की है. आरोप आपराधिक प्रवृत्ति के होने के कारण सिविल सर्जन ने मामले को गंभीर मानते हुए फिर से जांच कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कोई प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की होगी. इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच जारी है,दो-तीन दिनों में रिपोर्ट भेज दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version