Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के आरएसबी इंटर विद्यालय में विगत चार मई को संपन्न हुई नीट यूजी की परीक्षा में अन्यत्र शिक्षकों को वीक्षण कार्य में सम्मिलित करने के प्रकरण में डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने डीपीओ माध्यमिक सह लेखा एवं योजना को जांच का आदेश देते हुए रिपोर्ट तलब की है. मिली जानकारी के मुताबिक डीपीओ माध्यमिक ने केंद्राधीक्षक मनोज कुमार झा को तलब किया था. साथ ही शिकायत पत्र में उल्लेख किये गये तथ्यों पर पूछताछ भी की गयी. अब नीट यूजी से संबंधित गाइडलाइन की समीक्षोपरान्त कार्रवाई की जायेगी. आरएसबी इंटर विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों ने उक्त परीक्षा संचालन के दौरान वीक्षण कार्य में सम्मिलित कुछेक शिक्षक शिक्षिकाओं को चिन्हित करते हुए इसकी शिकायत नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 33 के वार्ड पार्षद से की थी. वार्ड पार्षद रूबी कुमारी ने शिकायत को सुनने के बाद गंभीरतापूर्वक लेते हुए विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष से की थी. –
संबंधित खबर
और खबरें