Railway news from Samastipur:कर्मभूमि एक्सप्रेस में बच्चों को ले जाने की सूचना पर चली जांच

कर्मभूमि एक्सप्रेस में नाबालिग बच्चों को काम के लिए ले जाने की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने ट्रेन की औचक जांच की.

By PREM KUMAR | March 26, 2025 10:35 PM
an image

समस्तीपुर : कर्मभूमि एक्सप्रेस में नाबालिग बच्चों को काम के लिए ले जाने की सूचना मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने ट्रेन की औचक जांच की. इस दौरान बीबीए के शिव पूजन कुमार, चाइल्डलाइन समस्तीपुर कमलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी, जीआरपी सब इंस्पेक्टर ज्वाला प्रसाद व सीआइबी के आकाश कुमार ने कर्मभूमि एक्सप्रेस के सामान्य कोचों में जांच-पड़ताल की. लेकिन किसी बच्चे का रेस्क्यू नहीं किया जा सका. हालांकि इस संबंध में कोच में यात्री आपस में चर्चा करते नजर आये. मौके पर बचपन बचाओ आंदोलन समिति के डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर शिवपूजन कुमार ने बताया कि इस तरह ट्रैफिककर के लिए लगातार आरपीएफ व जीआरपी के सहयोग से अभियान चलाया जायेगा.

देसुआ, मुक्तापुर सहित चार रैक प्वाइंट पर नई कैटरिंग स्टॉल की तैयारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version