समस्तीपुर स्टेशन पर रेल नीर खत्म होने से दूसरे दिन भी यात्रियों को हुई परेशानी समस्तीपुर . समस्तीपुर स्टेशन पर रेल नीर की आपूर्ति खत्म हो गई है. दूसरे दिन भी यात्रियों को रेल नीर उपलब्ध नहीं हो पाया. अधिकारियों की देखरेख में अप्रूव्ड पानी की बिक्री शुरू की गई है. रेल नीर की व्यवस्था दोनों स्टेशन पर ठप हो गई है. ऐसे में अब यात्रियों को बोतल बंद पानी के लिए अन्य विकल्प पर निर्भर रहना होगा. समस्तीपुर व दरभंगा स्टेशन पर रेल नीर की आपूर्ति चरमराई गई है. समस्तीपुर में 18 जून से लेकर 2 जुलाई तक और दरभंगा में 17 जून से लेकर 1 जुलाई तक आईआरसीटीसी ने पेयजल आपूर्ति के लिए दूसरे अप्रूव्ड पानी की बिक्री की इजाजत दी है. 15 दिनों के लिए मोहलत दी गई है. इसमें रेल नीर के अलावा 14 तरह के अप्रूव्ड पानी की बिक्री भी की जायेगी. जिससे यात्रियों को थोड़ी राहत मिल पाये. बताते चलें कि समस्तीपुर और दरभंगा स्टेशन पर रेल नीर अनिवार्य था. फिलहाल दानापुर प्लांट से यहां आपूर्ति की जाती थी. पिक टाइम में रोजाना 1600 से लेकर 2000 पेटी तक की आपूर्ति एक स्टेशन पर हो रही थी. अधिकारियों की माने तो यात्रियों को पेयजल संकट नहीं हो इसके लिए अन्य ब्रांड की बिक्री की अप्रूवल दी गई है. रेल नीर की व्यवस्था ठप होने का असर रनिंग ट्रेनों पर भी पड़ेगा. बिहार संपर्क क्रांति सहित कई ट्रेन समस्तीपुर और दरभंगा स्टेशन से रेल नीर की आपूर्ति लेते थे. जिन्हें अब हाजीपुर स्टेशन पर निर्भर रहना होगा. फिलहाल जानकारी के अनुसार हाजीपुर में रेल नीर की पर्याप्त व्यवस्था है. जहां से ट्रेनों में इसकी आपूर्ति हो सकेगी.
संबंधित खबर
और खबरें