Samastipur News:छात्रों को प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने जरूरी : डीपीओ

इको क्लब की सक्रिय सहभागिता एवं पर्यावरणीय पहल के लिए संचालित हरितशाला कार्यक्रम के दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By ABHAY KUMAR | May 22, 2025 6:24 PM
feature

Samastipur News: समस्तीपुर : इको प्रिज्म कलेक्टिव फाउंडेशन एवं बिहार शिक्षा परियोजना समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में इको क्लब की सक्रिय सहभागिता एवं पर्यावरणीय पहल के लिए संचालित हरितशाला कार्यक्रम के दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इको प्रिज्म के सुनील कुमार ने प्रतिभागियों को कार्यशाला के उद्देश्य से अवगत कराया. कार्यशाला के प्रारंभ में सभी 10 प्रतिभागी विद्यालयों के बच्चों की टीम ने बारी बारी से विगत कार्यशाला में तय किये गये लक्ष्यों की संप्राप्ति से संबंधित प्रस्तुति दी. सहोदय फाउंडेशन गया के अनिल एवं रेखा ने पर्यावरण संरक्षण पर विस्तार से चर्चा की. यूनिसेफ के प्रतिनिधि निकेत ने इको क्लब के कार्य एवं गठन पर प्रकाश डाला. इको प्रिज्म के प्रमुख अमिताभ नाथ ने बताया कि जिला स्तर से चयनित दस विद्यालयों की यह दूसरी कार्यशाला है जबकि 20 नये विद्यालयों को भी कार्यक्रम से जोड़ कर उनकी दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हो चुकी है. कार्यशाला की इको प्रिज्म के पंकज, उत्क्रमित मध्य विद्यायल लगुनियां सूर्यकंठ के एचएम सौरभ कुमार, मध्य विद्यालय धुरलख के एचएम श्रीनाथ ठाकुर, बेलपचरुखी के एचएम मुकेश कुमार, सिंघियाखुर्द के एचएम देवेंद्र चौधरी एवं धीरेन्द्र कुमार धीरज ने भी संबोधित किया. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र राय ने बताया कि विद्यालयी बच्चों के व्यवहार में पर्यावरण संरक्षण को शामिल करने एवं इको क्लब की गतिविधियों को समृद्ध करने की दृष्टि से जिले की शिक्षा विभाग एवं इको प्रिज्म कलेक्टिव फाउंडेशन की ओर से यह नवाचार किया गया है. मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) के लिए इको क्लब छात्रों के बीच पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. इन क्लबों का उद्देश्य स्थायी जीवन के लिए आवश्यक मूल्यों और व्यवहारों को स्थापित करना है. छात्रों को प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने, मिशन लाइफ विषयों के साथ गठबंधन पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. मौके पर शर्मा सुषमा सुरेंद्र, जयंती कुमारी, रमेश कुमार, विमल कुमार, हर्षवर्धन प्रसाद, जूही कुमारी, सिकंदर महतो, तारकेश कुमार, पूजा कुमारी, अनुपम कुमारी, पी दिव्यांशी, कुंदन कुमार, अनुष्का, शिवम कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version