Samastipur News:विद्यापतिनगर : स्वतंत्रता आंदोलन के वीर योद्धा थे शहीद सूरज नारायण सिंह. देश को आजादी दिलाने में उनका अहम योगदान था. देश उन्हें भुला नहीं सकता. आजाद भारत में सरकार का रवैया वीर सपूतों के प्रति भेदभावपूर्ण रहा है. अमर शहीद सूरज बाबू को सर्वोच्च सम्मान दिलाना मिथिला वासियों का पुनीत कर्तव्य है. यह बातें प्रखंड के हरपुर बोचहा शिव मंदिर परिसर में आयोजित सभा में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कही. शहीद सूरज नारायण सिंह विचार मंच के तत्वाधान में सभा का आयोजन किया गया था. अध्यक्षता जदयू नेता प्रो संजीव कुमार सिंह ने की. संचालन रंजय कुमार सिंह ने किया. सभा में आनंद मोहन ने शहीद सूरज नारायण सिंह के जीवनी पर विस्तार से अपने विचार रखते हुए उन्हें उच्च सम्मान दिलाने की मुहिम में शामिल होने का लोगों से आह्वान किया. कहा कि 27 मई को दरभंगा के पोलो ग्राउंड में सूरज बाबू की 119वीं जयंती समारोहपूर्वक मनायी जा रही है. इसमें कई नेताओं के साथ सूबे के सीएम नीतीश कुमार शामिल होंगे. कहा कि पोलो ग्राउंड का नाम शहीद सूरज नारायण सिंह स्टेडियम रखे जाने की चिर-परिचित मांग को साकार स्वरूप दिया जाना है. वहीं मिथिला विश्वविद्यालय में इनके नाम एक चेयर का नामांकन सहित उनकी आदमकद प्रतिमा की मांग सरकार से की जायेगी. जयंती सभा को सफल बनाने के लिए उन्होंने लोगों से 27 मई को दरभंगा पोलो ग्राउंड पहुंचने की अपील की. सभा को कुलानंद यादव अकेला, अनवर फरीदी, ठाकुर उदय शंकर सिंह, जगरनाथ कुंवर, अरुण कुमार सिंह, राण विजय सिंह, रंजीत कुमार सिंह उर्फ टुनटुन, विष्णु कुमार सिंह ने संबोधित किया. इससे पूर्व पूर्व सांसद की सभा मिर्जापुर एवं मऊ धनेशपुर दक्षिण में आयोजित की गई.
संबंधित खबर
और खबरें