Samastipur News:समस्तीपुर : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद समस्तीपुर के तत्वावधान में सीटीई समस्तीपुर में एक दिवसीय जिला स्तरीय इको क्लब कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यशाला मिशन लाइफ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में जलवायु शिक्षा को मजबूती देना और सतत जीवनशैली अपनाने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना था. कार्यशाला में समस्तीपुर जिले के सभी 20 प्रखंडों से 2-2 चयनित शिक्षक शामिल हुए, जिन्हें मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया. इसे संबोधित करते हुए डीपीओ एसएसए जमालुद्दीन कहा कि इको क्लब की भूमिका केवल विद्यालय तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हर नागरिक का दायित्व है कि पर्यावरण की रक्षा के लिए वह जिम्मेदार भूमिका निभायें. जिला संभाग प्रभारी अर्जुन कुमार ने जलवायु परिवर्तन की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह केवल भविष्य की नहीं, वर्तमान की भी एक बड़ी चुनौती है. जिसके समाधान के लिए हमें अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना आवश्यक है. कार्यशाला में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर ऋतुराज जायसवाल और मंगलेश कुमार के साथ इको प्रिज्म से सुनील कुमार ने मिशन लाइफ गाइडलाइन और जलवायु जागरूकता पर विस्तार से जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रतिभागियों को ””””मैं हूं पर्यावरण रक्षक”””” बैज देकर उन्हें समाज में पर्यावरणीय सोच विकसित करने के लिए प्रेरित किया गया. इस मौके पर मो. शफीक द्वारा बैज की महत्ता एवं पर्यावरण के प्रति कार्य प्रणाली बनाने के लिए आवश्यक टिप्स दिये. कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों ने मै हूं पर्यावरण रक्षक का शपथ लेते हुए स्वयं में गौरवान्वित महसूस किया. इस दौरान शिक्षकों को जल संरक्षण, कचरा प्रबंधन, वनीकरण, और ऊर्जा बचत जैसे छोटे-छोटे लेकिन प्रभावशाली कदमों की जानकारी दी गई. शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों को इन आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है. कार्यशाला के समापन पर यह संकल्प लिया गया कि सभी मास्टर ट्रेनर जुलाई माह के अंत तक अपने-अपने प्रखंडों में विद्यालय स्तर के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे, जिससे जिले भर के विद्यालयों में इको क्लब की सक्रियता बढ़ेगी और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का एक सशक्त संदेश जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें