Samastipur News:समस्तीपुर : शहर में शुक्रवार की रात करीब 8:40 बजे ई पावर हाउस से जुड़े 33 केवीए फॉल्ट के कारण ब्रेक डाउन में चला गया. इसकी सूचना मोहनपुर ग्रिड ने संबंधित अभियंताओं को देकर अपने कार्य को इतिश्री समझ लिया. इधर, मानव बलों को फॉल्ट खोजने से पहले शट डाउन की जरूरत थी. मोहनपुर ग्रिड से 33 केवीए का शट डाउन लेने में करीब एक घंटे से अधिक का समय लग गया. जब शट डाउन लेकर फॉल्ट खोजने की प्रक्रिया शुरू हुयी तो ई पावर हाउस से जुड़े 33 केवीए में कही फॉल्ट नहीं मिला. फिर सुधा फीडर को हटाकर ट्रायल लिया गया तो मोहनपुर ग्रिड परिसर में स्पार्क किया. रात के अंधेरे में करीब ग्यारह बजे टॉर्च की रौशनी में 33 केवीए टूटे तार को खोजने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद तार को जोड़ कर बिजली आपूर्ति रात के करीब 11:40 बजे सुनिश्चित की गयी. मोहनपुर ग्रिड परिसर में 33 केवीए तार टूटा रहा लेकिन ग्रिड में स्टाफ की कमी के कारण तार नहीं जोड़ा जा सका और करीब तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही और लोग उमस भरी गर्मी में मोहनपुर ग्रिड की व्यवस्था को कोसते रहे. वहीं सुधा फीडर और ई पावर हाउस दोनों के लिए एक ही आउट जोड़ कर बिजली सप्लाई दी जा रही है. इस कारण से फॉल्ट होने पर दोनों फीडर प्रभावित हो रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें